Breaking News

बलरामपुर : डीएवी स्कूलों में द्वितीय चरण प्रवेश के लिए रिक्त सीटें घोषित, 5 अगस्त तक आवेदन करें

  डीएवी स्कूलों में द्वितीय चरण प्रवेश के लिए रिक्त सीटें घोषित, 5 अगस्त तक आवेदन करें







बलरामपुर

जिले में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों – भंवरमाल, पतरातू एवं प्रेमनगर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की सूची जारी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीई (25 प्रतिशत) और शासकीय कोटा (08 प्रतिशत) के अंतर्गत अनेक सीटें खाली हैं, जिन पर 05 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

रिक्त सीटों का विवरण

  • कक्षा एलकेजी: डीएवी पतरातू में आरटीई की 02 सीटें।

  • कक्षा यूकेजी: डीएवी पतरातू में आरटीई की 01 सीट एवं शासकीय कोटा की 07 सीटें।

  • कक्षा 2री: डीएवी पतरातू में आरटीई की 01 सीट।

  • कक्षा 3री: डीएवी पतरातू में आरटीई की 01 सीट।

  • कक्षा 4थी: डीएवी भंवरमाल में आरटीई की 01 और शासकीय कोटा की 01 सीट, डीएवी पतरातू में शासकीय कोटा की 05 सीटें तथा डीएवी प्रेमनगर में शासकीय कोटा की 02 सीटें।

  • कक्षा 5वीं: डीएवी पतरातू में शासकीय कोटा की 02 सीटें एवं डीएवी प्रेमनगर में शासकीय कोटा की 01 सीट।

  • कक्षा 6वीं: डीएवी भंवरमाल में शासकीय कोटा की 01 सीट, डीएवी पतरातू में आरटीई की 05 और शासकीय कोटा की 02 सीटें।

  • कक्षा 7वीं: डीएवी भंवरमाल में आरटीई की 01 एवं शासकीय कोटा की 06 सीटें, डीएवी पतरातू में आरटीई की 09 एवं शासकीय कोटा की 06 सीटें, डीएवी प्रेमनगर में आरटीई की 02 और शासकीय कोटा की 02 सीटें।

  • कक्षा 8वीं: डीएवी भंवरमाल में आरटीई की 05 और शासकीय कोटा की 07 सीटें, डीएवी पतरातू में आरटीई की 08 एवं शासकीय कोटा की 07 सीटें, डीएवी प्रेमनगर में आरटीई की 01 और शासकीय कोटा की 03 सीटें।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभिभावक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रामानुजगंज में 05 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

No comments